बदायूं, सितम्बर 15 -- कस्बे में एक व्यापारी ने फेसबुक पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कस्बे के व्यापारी सजन गुप्ता और रोहित के मध्य पहले से न्यायालय में वाद चल रहा है। नौ सितंबर 2025 को रोहित ने फेसबुक पर सजन गुप्ता के खिलाफ अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस घटना के बाद व्यापारी सजन गुप्ता ने सचिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...