अल्मोड़ा, अप्रैल 20 -- क्षेत्र के एक छात्र ने शनिवार को फेल होने पर विषाक्त गटक लिया। परिजन उसे सीएचसी देवायल ले गए, जहां उसकी हालत को देखते हुए रामनगर रेफर किया गया है। छात्र की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है। जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय छात्र झड़गांव के एक स्कूल में इंटरमीडिएट में पढ़ता है। शनिवार को बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। परिणाम में वह फेल हो गया। इससे परेशान होकर छात्र ने विषाक्त गटक लिया। सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद छात्र की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रामनगर रेफर कर दिया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अक्षय ने बताया की छात्र के पेट से जहर बाहर निकाल कर सफाई कर दी गई थी, लेकिन अगले 24 घंटे क...