नई दिल्ली, जून 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जेएनयू छात्रसंघ ने अल्पसंख्यक मंत्रालय को ज्ञापन सौंपकर मौलाना आजाद नेशनल फेलोशिप (एमएएनएफ) के बकाया भुगतान और इसकी तत्काल बहाली की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि नवंबर 2024 से ही अधिकांश शोधार्थियों को फेलोशिप नहीं मिली है, जिससे वे गहरे आर्थिक संकट और मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं। छात्रसंघ के अध्यक्ष नितीश कुमार ने मकान किराया भत्ता (एचआरए) की व्यवस्था को अन्य यूजीसी फेलोशिप के समान किए जाए, फेलोशिप की मासिक किस्तों का नियमित और समयबद्ध वितरण सुनिश्चित किए जाने सहित अन्य मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...