बरेली, दिसम्बर 13 -- बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर एक शादी उस वक्त टूट गई, जब फेरों से पहले ही दूल्हा और उसके परिजन ब्रेजा कार और 20 लाख रुपये नकद की मांग पर अड़ गए। काफी समझाने के बावजूद बात नहीं बनी और आधी रात में हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा, उसके पिता और बहनोई को हिरासत में ले लिया। कैंट के सदर बाजार निवासी मुरली मनोहर की बेटी ज्योति की शादी करीब आठ महीने पहले नई बस्ती, थाना प्रेमनगर निवासी ऋषभ से तय हुई थी। मई माह में शहर के एक बड़े होटल में सगाई हुई, जिसमें लड़की पक्ष ने लगभग तीन लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि सगाई के दौरान दूल्हे को सोने की अंगूठी, चेन और पांच लाख रुपये नकद भी दिए गए थे। गुरुवार को लग्न के समय लड़की पक्ष की ओर से एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और शगुन के तौर पर एक लाख बीस हजार रुपय...