हरिद्वार, अगस्त 31 -- पथरी क्षेत्र के गांव फेरुपुर में प्राचीन शिव मंदिर पर 9वां गणपति उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर समिति की और से ग्रामवासियों द्वारा गणेश चतुर्दशी के दिन गणेश प्रतिमा की स्थापना कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मंदिर समिति और ग्रामवासियों गणेश प्रतिमा की स्थापना कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेन्द्र चौहान ने पूजा-अर्चना की और ग्राम वासियों को गणेश चतुर्दशी की बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हमारी संस्कृति और धार्मिक गतिविधियां बढ़ती हैं। इस अवसर पर विनीत चौहान, सचिन चौहान, मुकुल कश्यप, सचिन आर्य, लवी, वंश सैनी, आदित्य सैनी, प्रशांत सैनी, विशाल सैनी, राहुल कश्यप, संदीप सैनी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...