वाराणसी, नवम्बर 24 -- बड़ागांव (वाराणसी)। बड़ागांव थाने की पुलिस ने सोमवार को बाबतपुर में रहने वाले मुर्शिदाबाद निवासी 17 लोगों से पूछताछ की। सबने पुलिस को अपना पहचान पत्र दिखाया, जिसकी जांच कराई गई। वहीं, उनके साथ आये बाबतपुर के प्रधान ने भी पुलिस को बताया कि यह फेरी वाले है और घूम-घूम कर प्लास्टिक के सामान बेचते हैं। थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने बताया कि इसके पहले रविवार रात में भी पूछताछ की गई थी। सूचना मिली थी कि यहां बांग्लादेशी रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर महीने की 15 और 31 तारीख को थाने पर हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...