लखीमपुरखीरी, जून 23 -- पिता फेरी में कपड़ा बेचकर घर का खर्च चलाते हैं। मां बकरी पालन करके बच्चों की फीस भर्ती हैं। घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। बावजूद इसके महविश ने नीट 2025 की परीक्षा पास करके यह साबित कर दिया कि अगर इरादे पक्के और सच्चे हैं तो कोई भी मंज़िल हासिल की जा सकती है। कस्बा खीरी के मोहल्ला शेख सरायं के रहने वाले मो. रईस की बेटी महविश ने वो कर दिखाया है, जिसका सपना लाखों छात्र देखते हैं। उनकी बेटी ने सारी कठिनाइयों को पीछे छोड़ते हुए नीट क्वालीफाई कर कस्बे व जिले का नाम रोशन किया है। महविश की ओबीसी में ऑल इंडिया रैंक 11 हजार है। जानकारों का कहना है कि महविश को एमबीबीएस के लिये गवर्नमेंट कॉलेज मिलने की पूरी संभावना है। बातचीत के दौरान महविश ने बताया कि उसने कोई कोचिंग नहीं की। घर पर रहकर मोबाइल से ही पढ़ाई की। उसको यह सफलता ती...