साहिबगंज, दिसम्बर 11 -- कोटालपोखर। प्रखंड के आदिवासी गांव झरना टोला में बुधवार को साइकिल पर लाद सब्जी बेच रहे फरक्का थाना क्षेत्र के तिलडांगा के रहमत अली को कुत्ता झपट कर पैर में काटकर घायल कर दिया। रहमत के चिल्लाने की आवाज सुनकर बहियार में धान की कटनी कर रहे मजदूरों ने कुत्ता खदेड कर भगाया। साइकिल से गिरे हुए सब्जी व साइकिल उठाकर घायल को पश्चिम बंगाल के चारोगांव छोड़ आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...