हरदोई, जून 17 -- हरदोई। हरियावां थानाक्षेत्र में आठवां मिल के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार कपड़े की फेरी लगाने वाले दुकानदार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। चालक डंपर लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। अब्दुलपुरवा निवासी 38 वर्षीय संतराम कपड़े की फेरी लगाते थे। सोमवार को अपनी ससुराल पिहानी बस अड्डे से बाइक पर सवार होकर घर आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में हरियावां थानाक्षेत्र के आठवां मिल के पास डंपर ने टक्कर मार दी। इससे संतराम गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर इलाज के दौरान देर रात में उसकी मौत हो गई। उसके परिवार में पत्नी रेनू के अलावा दो बेटे और दो बेटियां हैं। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया, जिला अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर ...