सहारनपुर, जुलाई 17 -- देवबंद फेरी कर परिवार का पालन पोषण करने वाला युवक देर शाम घर लौटते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। हालांकि सांपला रजवाहे के निकट उसकी मोपेट बाइक और एक जूता पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से उसकी गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई को गुहार लगाई। गांव राजूपुर निवासी असद (18) मंगलवार को फेरी कर देर रात तक अपने घर गांव राजूपुर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान जब वह देवबंद सांपला रोड स्थित राजबाहे के निकट पहुंचे तो वहां असद की मोपेड और एक जूता पड़ा दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पहुंच पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी। असद बीते वर्ष तक उत्तराखंड के किसी कॉलेज से बीफार्म का कोर्स भी कर रहा था। बताया जाता है कि घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसने फेरी का कार्य प्रा...