गिरडीह, नवम्बर 19 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के गनियाडीह में एक फेरीवाले से मारपीट कर नकदी व सामान लूटने की घटना घटी है। इस बाबत पीड़ित संजीत कुमार गुप्ता पिता सुरेंद्र राम निवासी मेरखोगुंडी खुर्द ने जमुआ थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि 13 नवंबर की शाम करीब 7 बजे सोनालाल हांसदा, मिरूलाल हांसदा और दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी गाड़ी को रास्ते में रोक लिया और उनका कॉलर पकड़कर गाड़ी से उतारते हुए जमीन पर पटक दिया और मारपीट की। इसी दौरान बैग से 25 हजार रुपये निकाल लिया तथा गाड़ी के अंदर रखे करीब दस हजार रुपये का सामान भी लूटकर घर में रख लिया। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने धमकी दी कि क्षेत्र में आने पर रंगदारी देनी होगी अन्यथा हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे। उन्होंने सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबध में जमुआ पुलिस ने क...