जामताड़ा, नवम्बर 24 -- फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन की बैठक नारायणपुर। प्रतिनिधि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को इल्डर्स क्लब नारायणपुर में फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन की बैठ हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया ने किया। इस बैठक में डीलरों के बकाया कमीशन एवं दाल के आवंटन में त्रुटि के संबंध में प्रस्ताव लिया गया। इस दौरान नारायणपुर प्रखंड में बकाया कमिशन 10 माह का एवं चना दाल ग्रीन चावल नमक का कमीशन नहीं मिलने के संबंध में चर्चा किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की आगामी शीतकालीन सत्र (विधान सभा) 5 दिसंबर से 11 दिसंबर के माध्यम रांची में खाद्य मंत्री के आवास में नारायणपुर के डीलर के सहित जामताड़ा के डीलर प्रत्येक प्रखंड से 5 डीलर प्रतिनिधि के रूप में खाद्य आपूर्ति मंत्री डाॅ इरफान अंसारी के आवास म...