कोटद्वार, जून 2 -- नगर निगम के अंतर्गत बलभद्रपुर स्थित आईएचएमएस संस्थान में सोमवार को आयोजित फेयरवेल पार्टी में जूनियर छात्र-छात्राओं ने सीनियर्स को विदाई दी और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा। समारोह का आरंभ संस्थान के निदेशक बीएस नेगी, कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी और निदेशक प्रशासनिक कर्नल बीएस गुसाईं (सेनि.) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात सीनियर और जूनियर छात्र-छात्राओं ने रैंप वाक किया। साथ ही एकल और समूह में हिंदी और गढ़वाली गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। मौके पर अनमोल नेगी मिस्टर फेयरवैल और ख्वाइश रावत मिस फेयरवेल चुनी गईं । दक्ष अग्रवाल बेस्ट परफार्मर व रितु नेगी बेस्ट चार्मिंग चुनी गईं। निर्णायक मंडल में असिस्टेंट प्रोफेसर सपना रौथाण, अनुराग सेमवाल और सुरेंद्र जगवान शामिल रहे। अंत में निदेशक बीए...