मिर्जापुर, जून 6 -- जिगना,हिंस। क्षेत्र के चेहरा गांव में शुक्रवार को पंचायत भवन पर संपन्न हुई चौपाल में हर घर नल योजना के नल से पानी न मिलने पर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई। मच्छर रोधी दवाइयों का छिड़काव, गंदे पानी का निस्तारण नहीं हो पाने का मामला छाया रहा। प्रधान संगीता यादव व सचिव मुश्ताक अहमद ने ढाई दर्जन ग्रामीणों को फेमिली आईडी कार्ड सौंपा तो उनके चेहरे खिल उठे। राजकुमारी ने दलित बस्ती के मध्य गहरे गड्ढे में गंदा पानी जमा होने से मच्छरों की भरमार का मामला उठाया। प्रधान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर डोर टू डोर फागिंग कराने का आश्वासन दिया। अन्य ग्रामीणों ने की शिकायत थी कि दो वर्षों में ही भूमिगत पाइप लाइन व्यवस्था ध्वस्त होने से नलों की टोटियों से बूंद-बूंद पानी टपकता है। एडीओ आईएसबी श्याम बहादुर, रामबाबू, धीरज या...