मिर्जापुर, जुलाई 5 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के जाफरखानी एवं रामपुर गांव में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जाफरखानी में एडीओ आईएसबी मुकेश शर्मा ने ग्रामीणों की समस्यायों को सुनी। उन्होंने फेमिली आईडी कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। समूह की केयर टेकर पद से हटाई गई गुड्डी देवी ने पुनः केयर टेकर रखने की गुहार लगाई। एडीओ आईएबी ने कहा कि जिसे प्रस्ताव से एक बार हटा दिया गया है, उसे दोबारा केयर टेकर नहीं रखा जा सकता है। वहीं रामपुर में एडीओ कृषि शनि सिंह ने लोगों को बीज गोदाम केंद्र से 50 प्रतिशत अनुदान पर मिलने वाली दलहन एवं तिलहन की फसलों के बारे में जानकारी दी। बताया कि पीएम सम्मान निधी योजना में पंजीकृत किसान योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। केंद्र पर अरहर,तिल,मूंफली, उदड़ के बीज उपलब्ध है। ग्रामीणो...