बलिया, जनवरी 29 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। सीयर ब्लॉक के विभिन्न गावों में एक परिवार-एक पहचान के लिए फेमिली आईडी बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। एडीओ पंचायत मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में ब्लॉककर्मियों की टीम गांव में फैमिली आईडी बनाने के लिए आवेदन ले रही है। एडीओ पंचायत में बताया कि मंगलवार को फेमिली आईडी के लिए 221 आवेदन आए। इसके पहले 1654 आवेदन मिले थे। इनमें 1336 आवेदन स्वीकृत करने के बाद फेमिली आईडी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। बताया कि आईडी के माध्यम से हर परिवार को पहचान मिलेगी, जिससे परिवार को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा। मंगलवार को शाहपुर अफगा, तेलमा जमालुद्दीनपुर, पदसरा नदौली ताजपुर, रामपुर चंदेला, मोलनापुर, फरसाटार, इंदौली, बुद्धिपुर आदि गावों में पहुंचकर फैमली आईडी बनाया गया। इस दौरान अजय वर्मा, पंकज ग...