बलिया, सितम्बर 1 -- हल्दी। बेलहरी ब्लॉक में सरकार की योजना एक परिवार-एक पहचान के तहत फैमिली आईडी प्रत्येक गांव में बनाया जा रहा है। ब्लॉक में फैमिली आईडी के लक्ष्य 27021 के सापेक्ष 1573 लोगों का आईडी बनाया गया है, जो लक्ष्य का महज साढ़े पांच फीसदी है। यह स्थिति देख बीडीओ सूर्यप्रकाश नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया, चेतावनी दी कि अन्यथा कार्रवाई होगी। बता दें कि प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना एक परिवार-एक पहचान है। इसमें आधार कार्ड की तरह 12 अंक का यूनिक नंबर होगा। इस नंबर के जरिए सरकारी लाभ से जुड़ना आसान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...