उन्नाव, अगस्त 14 -- पुरवा। कस्बा के दलीगढ़ी मोहल्ला के रहने वाले वृद्ध कल्लू की मंगलवार रात घर में अचानक सीने में दर्द होने के बाद मौत हो गई। पत्नी राजेश्वरी द्वारा पति कल्लू को किसी युवक द्वारा अत्यधिक शराब पिला देने से मौत हो जाने की आशंका पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेफड़े की खराबी के चलते मौत होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद परिजन ने कल्लू के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कल्लू की मौत से पत्नी राजेश्वरी व दो बेटियां बेहाल रही। ग्रामीणों में चर्चा रही कि कल्लू अत्यधिक शराब पीता था। जिसके चलते फेफड़े खराब हो गए और मौत हो गई। पुरवा इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया कि पत्नी ने शव का पोस्टमार्टम करने की तहरीर दी थी। पोस्टमार्टम में फेफड़े की बीम...