हल्द्वानी, मई 2 -- हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग ने डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के सभागार में फेफड़ों की बीमारियों, उनकी जांच और उपचार को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें बाल रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. ऋतु रखोलिया ने बताया कि फेफड़ों कि बीमारियां विभिन्न प्रकार की होती हैं। जिनके निदान और उपचार के लिए विशिष्ट जांच और चिकित्सा की आवश्यकता होती है। जांच प्रक्रिया में मरीज का चिकित्सा इतिहास, शारीरिक परीक्षण, इमेजिंग टेस्ट (एक्स-रे, सीटी स्कैन), ब्रोंकोस्कोपी और फेफड़ों के कार्य परीक्षण शामिल हैं। उपचार में दवाएं, सर्जरी, श्वसन थेरेपी और भौतिक चिकित्सा का उपयोग किया जाता है। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने इस आयोजन को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं भावी चिकित्सकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती हैं...