नोएडा, जुलाई 31 -- नोएडा। विश्व फेफड़ा कैंसर दिवस के एक दिन पहले गुरुवार को फोर्टिस अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ सांस रोग विशेषज्ञ डॉ. तनुश्री गहलोत ने बताया कि प्रत्येक महीने लगभग 15-20 नए फेफड़े के कैंसर के मामले आ रहे हैं। अब यह बीमारी 40 से 60 साल के उम्र तक के लोगों को भी रही है, जिसमें 20 प्रतिशत ऐसे मामले हैं, जिन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया। वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति आनंद ने बताया कि अब गैर-धूम्रपान करने वालों में भी फेफड़ों के कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...