बागेश्वर, जनवरी 27 -- नेहरू युवा क्लब के तत्वावधान में खातीगांव खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। फेणीनाग क्लब खातीगांव की टीम ने फाइनल मुकाबला जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की। विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि के साथ आकर्षक इनाम दिए गए। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने इनाम वितरित किए। सोमवार को आयेाजित फाइनल मुकाबला फेणीनाग क्लब खातीगांव और बेड़ीनाग के मध्य खेला गया। बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए फेणीनाग क्लब खातीगांव की टीम विजेता रही। रेफरी की भूमिका में मनोज राठौर, भरत रावत ने निभाई। स्कोरर बालम रावत रहे। मैच का आंखों देखा हाल राजेंद्र राठौर ने सुनाया। मुख्य अतिथि फर्स्वाण ने विजेता टीम को 15 हजार नगद व एक ट्रॉफी भेंट की, जबकि उप विजेता को सात हजार पांच सौ और ट्रॉफी भेंट की। इस मौके पर पूर्व जि...