अलीगढ़, नवम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। तीन दिवसीय टी-20 मूकबधिर क्रिकेट फेडरेशन कप टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 68 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट अलीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ डीफ एवं डीफ क्रिकेट फेडरेशन ऑफ अलीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन महापौर प्रशांत सिंघल ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर और गेंद खेलकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि इनमें अपार प्रतिभा है। समाज को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश टीम ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज आशीष त्रिपाठी ने 23 रन बनाए, जबकि इंद्रजीत ने नाबाद 71 रन (7 चौके, 2 छक्के) और कप्तान तन्मय तिवारी ने नाबाद 91 रन (12 चौके,...