नोएडा, दिसम्बर 23 -- नोएडा संवाददाता। भारत किसान परिषद के तत्वाधान में सेक्टर-19 के मैदान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का मंगलवार को फूल होली उत्सव के साथ समापन किया गया। कथा के अंतिम दिन पंडाल भक्तिरस और उल्लास से भरपूर नजर आया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कथा वाचक मृदुल कृष्ण गोस्वामी महाराज ने स्यमन्तक मणि की कथा के माध्यम से सत्य को दबाया जा सकता है, लेकिन मिटाया नहीं जा सकता। सत्य के मार्ग पर चलने वाले को कठिनाइयों का सामना अवश्य करना पड़ता है, परंतु वह कभी पराजित नहीं होता। उन्होंने बताया कि भगवान कृष्ण को भी स्यमन्तक मणि के कारण बदनामी सहनी पड़ी थी। कथा में सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए महाराज ने कहा कि निर्धनता और दरिद्रता में अंतर है। सुदामा निर्धन थे, किंतु दरिद्र नहीं। महाराज ने कही कि भगवान अपने ...