मथुरा, मई 1 -- प्राचीन ठाकुर राधा मदन गोपाल मंदिर अद्वैत वट में अक्षय तृतीया महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। महंत राजेश किशोर गोस्वामी के अनुसार श्रीमत् चैतन्य महाप्रभु के कलिकाल में अवतार कराने वाले श्रीअद्वैत आचार्य प्रभु के सेव्य विग्रह श्रीराधा मदन गोपाल महाराज का वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य सर्वप्रथम दिव्य सर्वांग चन्दन श्रृंगार किया गया। इससे पूर्व राधामदन गोपाल सेवा ट्रस्ट एवं प्रदीप कुमार गुप्ता के परिवार द्वारा भक्तों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंदिर के सेवायत प्रत्यूष गोस्वामी, प्रत्यक्ष गोस्वामी, आचार्य दीपक गोस्वामी, श्याम कुमार शर्मा, दुष्यंत सारस्वत,दीपक कृष्ण गोस्वामी, सतीश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। वहीं वृंदावन के सप्त देवालयों में शामिल प्रमुख प्राचीन ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में भी ठाकुर राधा दामोदर लाल ने चंद...