अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़। फूल चौक से गुरुवार को चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। जुलूस अपने कदमी रास्तों से होता हुआ करबला पहुंचा। इस दौरान लोगों में इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। इमाम बाड़ा रियासत अली फूल चौक पर चेहल्लुम के अशरे की आखरी मजलिस हुई। मौलाना जाहिद लखनवी ने खिताब किया। उन्होंने बताया कि किस तरह इमाम हुसैन की शहादत के बाद उनके बेट व परिवार पर यजीद ने अत्याचार किया। उनकी चादरें छीनी गईं। इससे पूर्व आले हसन ने सोजखानी की। दोपहर तीन बजे मजलिस के बाद अलम का जुलूस निकाला गया। जुलूस छतारी वाली मस्जिद, ऊपर कोट, कोतवाली, जामा मस्जिद, हाथी पुल, देहली गेट से होते हुए शाम 7 बजे करबला पर समाप्त हुआ। जुलूस की अध्यक्षता मुतवल्ली मुख्तार जैदी ने की। जुलूस में फूल चौकी की अंजुमने सोगवारे सकीना ने मातम व नोहा ख्वानी की। रजा हुसैन, अलमदार हुस...