देहरादून, मई 17 -- देहरादून। सरकार ने कृषि और बागवानी सेक्टर से जुड़ी पांच महत्वाकांक्षी योजना और नीतियों को लांच कर दिया। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्करधामी ने सचिवालय में आधुनिक तकनीक पर आधारित 'ई-रूपी' प्रणाली के साथ कीवी नीति, ड्रैगन फ्रूट नीति, सेब तुड़ाई उपरांत तुड़ाई योजना और मिलेट मिशन का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि और उद्यान सेक्टर में राज्य के विकास की अपार संभावनाए हैं। यह क्षेत्र कायाकल्प करने की क्षमता रखता है। ई-रूपी प्रणाली राज्य के अन्नदाताओं के लिए एक नई पहल है। "ई-रूपी प्रणाली" किसानों के लिए पारदर्शी, तेज और बिचौलिया-मुक्त डिजिटल भुगतान का नया माध्यम बनेगी। इस प्रणाली के अंतर्गत पायलट परियोजनाओं में किसानों को मिलने वाली अनुदान राशि ई-वाउचर ( एसएमएस या क्यूआर कोड ) के जरिए से सीधे उनके मोबाइल पर भे...