वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। श्रीराम विवाह पंचमी पर मंगलवार को काशी के मठ-मंदिरों में भव्य आयोजन हुए। अयोध्या में श्रीराममंदिर पर ध्वजारोहण अनुष्ठान को लेकर काशी के आयोजनों में भी गजब की भक्ति और उल्लास नजर आया। श्रीराम बरात शोभायात्राओं में सुसज्जित रथ, घोड़े और बैंडबाजे के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल हुए। महामंडलेश्वर राजकुमार दास के संरक्षण में सीताराम विवाह पंचमी महोत्सव पर चल रहे त्रिदिवसीय विवाह महोत्सव में मंगलवार को अस्सी स्थित मठ से भव्य बरात शोभायात्रा निकाली गई। फूलों से सुसज्जित पालकी में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के स्वरूप में विराजमान थे। यात्रा मठ से प्रारम्भ होकर अस्सी, डुमरांव बाग, लंका, संकटमोचन मार्ग, दुर्गाकुंड से पद्मश्री और अस्सी चौराहा होते लौटी। बरात की अगवानी सत्यनारायण...