कोडरमा, जून 16 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। गुरुद्वारा रोड स्थित पंजाबी धर्मशाला में श्रीश्याम सेवा मंडल की ओर से आयोजित सातवां अरदास कीर्तन श्रद्धा और उल्लास के साथ शनिवार की रात को संपन्न हुआ। बाबा श्याम का दरबार पीले फूलों, रत्न-जटित श्रृंगार, रंग-बिरंगी लाइटों और इत्र वर्षा से भव्य रूप से सजा था। फूलों की होली और इत्र-वर्षा ने पूरे माहौल को दिव्यता से भर दिया। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ बाबा के चरणों में शीश नवाया। गौतम पांडेय की अगुवाई में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कराई गई। इसके बाद मिठाई, फल, पकवान, मेवे और व्यंजनों से सजे भोग को देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। इलाहाबाद से आयी पूजा छाबड़ा और बोकारो से आयी श्वेता कुमारी ने भजनों की ऐसी गंगा बहाई कि पूरा पंडाल झूम उठा। स्थानीय कलाकारों ने भी मंच पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज...