रामपुर, सितम्बर 10 -- सिविल लाइंस स्थित आदर्श रामलीला मैदान में मंगलवार को लखदातार सेवा समिति की ओर से श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। पंडित नवनीत शर्मा और पंडित अंकुर शर्मा ने मंत्रोचरण के बीच विधि-विधान से श्री खाटू श्याम बाबा की अखंड ज्योति प्रज्वलित की। बाबा का दरबार इत्र की खुशबू से महक रहा था। पूजा-अर्चना संपन्न होने के बाद श्री श्याम बाबा का गुणगान प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम गणेश वंदना और और गुरु वंदना के साथ संकीर्तन की शुरुआत हुई तत्पशचात श्री श्याम संकीर्तन में वृंदावन से पधारें नंदू भैया, कोलकाता से राज पारीक और फरीदाबाद से अंकित शर्मा सुप्रसिदृ भजन गायकों ने बाबा का गुणगान कर सुंदर-सुंदर भजन फूलों में सज रहे है श्री वृंदावन विहारी,मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,भरदे रे श्याम झोली भरदे भरदे,कीर्तन की है रात बाबा आज तन्ने...