गोरखपुर, मार्च 13 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। श्याम परिवार के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम श्री श्याम रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को श्री श्याम अखंड ज्योति मंगल पाठ, होली, आरती और महाप्रसाद के साथ समापन हुआ। आकाशवाणी कलाकार गोपाल पांडे ने श्री श्याम अखंड ज्योति मंगल पाठ का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना 'गजानन राजा रखो सभा में महारों मान और 'जलती रहे खाटू वाले ज्योति थारी जलती रहे से हुई। इस दौरान प्रस्तुत भजनों ने भक्तों को खूब रिझाया। आखिर में होली गीत आदि के साथ श्याम भक्तों ने रंग बिरंगे गुलाल व फूलों से होली खेली। कार्यकम का समापन श्री श्याब बाबा की आरती कर महा प्रसाद ग्रहण और वितरण कर किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन सन्नी जायसवाल, पूर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता व सुनीता गुप...