बागपत, जनवरी 21 -- खेकड़ा। रटौल कस्बे में फूलों की दुकान से बाइक सवार अज्ञात युवक पैसे दिए बगैर जबरन महंगे फूल ले गए। विरोध करने पर वे फूल विक्रेता को जान से मारने की धमकी भी दे गए। पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज करते हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी है। लोनी-बंथला मार्ग पर रटौल का रहने वाला मोईन फूलों की दुकान करता है। दुकान की आमदनी से ही उसके परिवार का पालन पोषण चल रहा है। मोईन का आरोप है कि गत 19 जनवरी की दोपहर बाइक सवार दो अज्ञात युवक दुकान पर पहुंचे। उन्होंने महंगे-महंगे फूल पैक कराए। फिर बगैर पैसे दिए जबरन उन्हें ले गए। पैसे मांगने पर उन्होंने जान से मार देने की धमकी भी दी। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा का कहना है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी अज्ञात युवकों का पता लगाया जा रहा है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्द...