मोतिहारी, नवम्बर 15 -- मोतिहारी, मोसं। मतगणना को लेकर नगर के फूल गांव व अन्य दुकानों में लगभग बीस क्विंटल गेंदा का फूल कोलकाता व जिले के अन्य क्षेत्रों से मंगाया गया था । ताकि समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों का स्वागत फूलमालाओं से कर सकें । नगर के फूल गांव में दस-बारह फूलों की दुकानें हैं । इसके अलावा नगर के मुख्य चौक चौराहे पर भी फूलों की दुकानें खुल गयी हैं। फूल दुकानदार महेश कुमार व विकी कुमार ने बताया कि शुक्रवार को निर्धारित मतगणना को लेकर इस बार लगभग बीस क्विंटल गेंदा का फूल मंगाया गया है ।फूल माताओं की सबसे अधिक खरीदारी बीजेपी के समर्थक कर रहे हैं। कमल और गुलाब के फूलों की भी बिक्री हो रही है। वही विकेश कुमार ने बताया कि बीजेपी कार्यालय से फूलों का सबसे अधिक डिमांड आया है । जिले में अधिकतर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत होने से ...