मुरादाबाद, अक्टूबर 8 -- फूलवती हत्याकांड का खुलासा करने में हो रही देरी को लेकर भाजपाइयों ने नाराजगी जाहिर की है। बुधवार को वृद्धा फूलवती देवी की अरष्टि में पहुंचे जिला अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द हत्याकांड का पर्दाफाश होगा। पुलिस पूरी संजीदगी से हत्याराोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है। पुलिस ने कहा कि जल्द हत्यारोपी उनकी गिरफ्त में होंगे। कोतवाली क्षेत्र के गांव माधोवाला निवासी तरुण गारमेंट्स के मालिक मनोज कुमार की माता फूलवती देवी 23 सितंबर को लापता हो गई थी, उनका शव तीन दिन बाद माधोवाला से कमालपुरी के बीच ट्यूबवेल के निकट खराब हालत में मिला। बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल, ब्लाक प्रमुख पति डा.वीर सिंह सैनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीपक वाल्मीकि, मुकेश चौधरी,धर्मेंद्र कुमार पाल, शिवे...