अररिया, नवम्बर 22 -- पटेगना। एक संवाददाता ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 फूलबाड़ी चौधरी टोला निवासी स्व मंगलानंद चौधरी के पुत्र सालोक चौधरी का दो दुधारू भैंस का अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। पीड़ित पशु पालक ने ताराबाड़ी थाना पुलिस को आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाई। जानकारी मुताबिक सदर प्रखंड के जमुआ पंचायत के फूलबाड़ी गांव निवासी सालोक चौधरी का बुधवार की रात दो भैंस की चोरों ने चोरी कर ली। जिसका मूल्य करीब डेढ़ लाख बताया जाता है। पीड़ितों द्वारा अपने स्तर से काफी खोजबीन करने के बाद कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद पीड़ित ने ताराबाड़ी थाना में चोरी की लिखित शिकायत की। पीड़ित के अनुसार पशुपालक का पारिवारिक भरण पोषण इन्हीं भैंस के बदौलत हो रहा था। भैंस चोरी होने से परिवार सदमे में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...