लखनऊ, जून 15 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। हुसैनगंज के फूलबाग में शनिवार देर रात खुदाई कार्य के दौरान पानी की मुख्य पाइप लाइन टूट गई, जिससे रविवार शाम तक क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। फूलबाग सहित कई मोहल्लों में भीषण जल संकट उत्पन्न हो गया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब एक बजे जेसीबी मशीन से चल रहे खुदाई कार्य के दौरान मुख्य जलापूर्ति पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय निवासी मोहम्मद इरफान (105/314, फूलबाग) ने बताया कि घटना के तुरंत बाद संबंधित विभागों को सूचित किया गया, लेकिन रविवार शाम तक भी मरम्मत का कोई कार्य शुरू नहीं हुआ। क्षेत्र में पेयजल पूरी तरह बंद है, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को भारी परेशानी हो रही है। बगैर अनुमति सड़क खुदाई पर भी सवाल स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि बिना समन्वय और पूर्व अनुम...