कानपुर, दिसम्बर 9 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। फूलबाग क्षेत्र की आठ लाख आबादी को तीन दिन बाद मंगलवार शाम को पेयजल मिल गया। चुन्नीगंज बस अड्डे पर पाइप लाइन में लीकेज के चलते जलापूर्ति 6 दिसंबर से बंद थी। 8 दिसंबर की शाम तक पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया था। मंगलवार सुबह 11 बजे जल निगम ने गंगा बैराज से फूलबाग की ओर पानी छोड़ दिया था। टंकी में पानी भरने के बाद जलकल ने शाम को आपूर्ति की, जिससे जनता को बड़ी राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...