गंगापार, अगस्त 9 -- फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चांदोपारा निवासी विभव नाथ मिश्रा का 22 वर्षीय पुत्र साहिल मिश्रा पिछले कई दिनों से लापता है। परिजनों के अनुसार साहिल मिश्रा एक अगस्त, 2025 को दोपहर करीब 12 बजे घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। आसपास के क्षेत्रों व रिश्तेदारी में खोजबीन के बावजूद उसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। घटना के समय वह सफेद व काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए था। परिजनों ने लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति साहिल के बारे में जानकारी रखता हो, परिजन को सूचित कर मदद करे। मामले में पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...