गंगापार, नवम्बर 15 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर तहसील में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। अधिकारियों की उपस्थिति में कुल 254 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। इसमें राजस्व विभाग से 145, चकबंदी विभाग के 4, पूर्ति विभाग से 12, ब्लॉक के 20 , पावर हाउस के 9, थाने से संबंधित 53, नगर पंचायत से 2, नहरविभाग से 2, जल निगम के 3, लोक निर्माण के 2 और नगर निगम की 2 शिकायतें शामिल थीं। कार्यक्रम में अधिकारियों ने सभी शिकायतों को सुना और मौके पर केवल 8 मामलों का ही निस्तारण हुआ। शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...