गंगापार, जनवरी 30 -- महाकुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के वाहनों की लंबी कतारों से फूलपुर की एक लेन पर भीषण जाम लग गया। जिससे यात्रियों को काफी कठिनाई हुई। प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग पर गुरुवार को सुबह से तीर्थयात्रियों के वाहनों की वापसी शुरू हो गई। दोपहर बाद कतारें लंबी होनी शुरू हुई तो छोटी होने का नाम ही नहीं ली। प्रयागराज वाली लेन पर भीषण जाम लग गया। यह जाम शाम तक लगा रहा। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतें हुई। उधर गोरखपुर वाली लेन पूरी तरह खाली रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...