गंगापार, मार्च 2 -- श्री त्रिलोकीनाथ तिनगोड़वा श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में होने जा रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा से हुआ। जिसमें महामंडलेश्वर राम बालक दास त्यागी के नेतृत्व में साधु संतों और श्रद्धालुओं की सहभागिता रही। प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग के सराय अब्दुल मलिक सब्जी मंडी के निकट श्री त्रिलोकीनाथ तिनगोड़वा श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में तीन मार्च से नौ मार्च तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। दस मार्च को श्री राधाकृष्ण, शिव परिवार स्थापना एवं प्रतिष्ठा होगी। 11 मार्च को महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। आयोजन के पूर्व रविवार सुबह कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग होते हुए सराय अब्दुल मलिक गांव की ग्राम देवी चौरा माता तक जाकर वापस लाई गई। यात्रा क...