गंगापार, जून 24 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी से प्रयागराज संगम जा रही डेमू ट्रेन से एक महिला गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा फूलपुर कोतवाली के सराय लिली उर्फ खोजापुर गांव के सामने मंगलवार सुबह नौ बजे हुआ। महिला की शिनाख्त चंदर नगर थाना लखनऊ आलमबाग निवासी की 54 वर्षीया मीना गुलयानिया के रूप में हुई है। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने महिला के पास मिले मोबाइल नंबर से सूचना उनके परिजनों को दिया। परिजनों ने बताया कि वे कुछ दिनों से घर से लापता चल रही थी। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट आलमबाग थाने में भी दर्ज कराई गई थी। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...