आजमगढ़, नवम्बर 19 -- फूलपुर, हिंदुस्तान संवाद। कस्बे के सरहद से लेकर पशु अस्पताल तक करीब 150 मीटर जर्जर सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। सड़क जर्जर होने से राहगीर परेशान हो रहे थे। सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई थी। जिससे राहगीरो को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। कई बार तो साइकिल और बाइक से गिरकर लोग चोटिल हो जाते थे। फूलपुर ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष, उदपुर गांव के प्रधान अमित कुमार यादव के प्रयास से सड़क का निर्माण शुरू हुआ है। आठ लाख रुपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...