गंगापार, मार्च 4 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भारत यात्रा को निकली गदा यात्रा का फूलपुर नगर में स्वागत किया गया और यात्रा की पूर्णता की कामना की गई। राजस्थान के उदयपुर के श्री हनुमत धाम कंचन सेवा संस्थान द्वारा पूरे देश में गदा यात्रा निकाली जा रही है। मंगलवार को यह यात्रा प्रयागराज से फूलपुर नगर पंचायत पहुंची जहां नगर पंचायत अध्यक्ष अमरनाथ यादव के नेतृत्व में सभासद भोला गुप्ता, आलोक गुप्ता, बाबाजी, नीलेश चौरसिया, रोहित मौर्या, उत्तम मौर्या आदि दर्जनों कस्बाइयों ने यात्रा का स्वागत किया। गदा को माल्यार्पण किया। नगर पंचायत अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि इस समय सनातन परंपरा के प्रसार, जागरूकता के लिए अनुकूल माहौल बना हुआ है। यह परंपरा और संस्कृति विश्व बंधुत्व की हिमायती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...