प्रयागराज, जुलाई 22 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता फूलपुर तहसील के नायब तहसीलदार देवेंद्र देव को न्यायिक कार्यों से विरत कर दिया गया है। पिछले दिनों उनके न्यायिक कार्यों को करने में लापरवाही की गई थी जिसके बाद जिलधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने निर्देश जारी किया है। फूलपुर तहसील के नायब तहसीलदार पर पिछले कुछ दिनों से लगातार आरोप लग रहे थे। न्यायिक कार्यों में लापरवाही की शिकायत थी और कुछ विवादित फैसले की भी शिकायत की गई थी। जिसके बाद डीएम ने इस प्रकरण पर जांच बैठाई और जांच के बाद कार्रवाई कर दी है। डीएम ने बताया कि फिलहाल उन्हें न्यायिक कार्यों से अलग कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...