पटना, जुलाई 20 -- विकासशील इंसान पार्टी द्वारा सांसद रहीं फूलन देवी की पुण्यतिथि पर 25 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। बापू सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी सहित सभी पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि यह अवसर न केवल उनके अदम्य साहस, संघर्ष और बलिदान को नमन करने का है, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और स्वाभिमान की भावना को और मजबूती देने का भी है। उन्होंने कहा कि वीरांगना फूलन देवी वह नाम है जिसने मां-बहनों को यह बताया कि महिलाएं सिर्फ चूड़ी नहीं पहनती हैं, बल्कि उनके साथ अन्याय होने पर बदला लेना भी जानती हैं। उन्होंने पितृसत्ता, जातीय भेदभाव और सामाजिक शोषण के विरुद्ध जो संघर्ष किया, वह आज भी हम सबके लिए प्रेरणा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...