संभल, अगस्त 19 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी में मंगलवार को परंपरागत फूलडोल शोभायात्रा का आयोजन पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया। बंटी ठाकुर ने फूलडोल सिर पर रखकर शोभायात्रा की शुरुआत हनुमान मणि मंदिर से की, जो ठाकुरों वाली बस्ती, पालों की बस्ती, जाटव बस्ती और काली मंदिर से होते हुए तेली वाली गली तक पहुंची। शोभायात्रा में मात्र पांच श्रद्धालु फूलडोल लेकर चले, लेकिन पूरे मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। घर-घर महिलाओं ने पूजा-अर्चना की। शोभायात्रा के दौरान भक्तों ने ठेलों पर लगे साउंड सिस्टम और ढोलक की थाप पर कन्हैया के भजनों का आनंद लिया। काली मंदिर पर महंत अश्विनी पुरी ने श्रद्धालुओं का स्वागत कर प्रसाद वितरण किया। यात्रा के अंत में फूलडोल का विसर्जन कटई नदी में किया गया। कार्यक्रम में राजेश सिंघल (क...