हल्द्वानी, अप्रैल 23 -- हल्द्वानी, संवाददाता। फूलचौड़ क्षेत्र में पेयजल संकट के समाधान के लिए नया ट्यूबवेल लगाया जाएगा। बुधवार को इसके लिए जल संस्थान की टीम ने स्थानीय निवासी द्वारा दी जा रही जमीन का निरीक्षण किया। जमीन उपयुक्त पाए जाने से अब विभाग आगे की कार्रवाई करेगा। पेयजल के स्रोत की कमी से फूलचौड़ के ग्रामीणों को जरूरत के अनुसार पानी मिलना मुश्किल बना रहता है। लोगों को गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है। इसके समाधान के लिए पेयजल के स्रोत बढ़ाने की मांग जल संस्थान से की गई। लेकिन जगह नहीं मिलने से विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके समाधान के लिए स्थानीय निवासी ने विभाग को जमीन उपलब्ध करा दी है। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली, सहायक अभियंता प्रमोद पांडे, प्रेमा जोशी, आरती, ममता, रजनी प...