दरभंगा, अगस्त 6 -- दरभंगा। शहर के मब्बी स्थित फूलगाछी में इनरव्हील क्लब ऑफ दरभंगा की ओर से भव्य रूप से सावन उत्सव व इंस्टॉलेशन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी की सदस्याओं को शपथ ग्रहण कराया गया। समारोह में जिले की प्रख्यात चिकित्सक डॉ. उषा झा ने क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। वहीं, डॉ. नीतू मेहता को सचिव नियुक्त किया गया। इस नई कार्यकारिणी में प्रीति अग्रवाल उपाध्यक्ष, स्वाति मित्तल आईएसओ व अपूर्वा वर्मा संपादक के रूप में नामित की गईं। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार एवं अंशु द्वारा इनरव्हील प्रार्थना से हुई। दीप प्रज्ज्वलन के बाद डॉ. पूनम सिंह ने नवनियुक्त अध्यक्ष का व डॉ. नूतन बाला सिंह ने सचिव का औपचारिक इंस्टॉलेशन किया। मुख्य अतिथि के रूप में एएफएफडब्ल्यूए (स्थानीय)...