गंगापार, सितम्बर 8 -- सोमवार को तहसील के सभागार में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में उस समय हड़कंप मच गया जब दुष्कर्म पीड़िता किशोरी की मां एसीपी संत प्रसाद उपाध्याय के पास पहुंच शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी बेटी के साथ उसके फूफा ने जबरन दुष्कर्म किया। घटना की तहरीर कोरांव थाने को दी, लेकिन आज तक कुछ न हो सका। पीड़िता की मां की शिकायती पत्र लेने के बाद एसीपी ने जब कोरांव पुलिस को फोन कर जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि मामला छेड़खानी का है, दुष्कर्म का नहीं है। प्रकरण की जांच हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...