लखनऊ, जून 19 -- लखनऊ, संवाददाता गोमतीनगर फन मॉल के पास फूड स्टॉल पर आए ग्राहकों ने बिल मांगने पर कर्मचारी की पिटाई कर उसे नाले में धकेल दिया। स्टॉल संचालिका के विरोध करने पर आरोपित गाली-गलौज करते हुए भाग गए। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। गोमती बैराज कॉलोनी निवासी रोहिणी सिंह फन मॉल सर्विस रोड पर स्टॉल लगाती हैं। रोहिणी की दुकान में मुक्तिनाथ काम करता है। 13 जून को शानू हाशमी और उजरियांव निवासी राजा दुकान पर आए थे। दोनों ने खाना आर्डर किया। इसके बाद बिना रुपये दिए ही जाने लगे। कर्मचारी मुक्तिनाथ ने शानू और राजा से रुपये देने को कहा। यह बात आरोपितों को बर्दाश्त नहीं हुई। राजा और शानू ने स्टॉल कर्मी पर हमला कर दिया। उसे दौड़ा कर पीटने के बाद नाले में धकेल दिया। जिससे मुक्तिनाथ की नाक में गहरी चोट लगी...